देवरिया जिले की खामपार थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने चोरी की एक मोटरसाइकिल से 72 लीटर देशी शराब बरामद की और एक तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से फर्जी नंबर प्लेट भी मिली है। बरामद बाइक चोरी की निकली। पुलिस के अनुसार, सोमवार को खामपार थाना पुलिस टीम संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल पर अवैध शराब लेकर बिहार की ओर जा रहा है। सूचना के आधार पर, पुलिस टीम ने प्राथमिक विद्यालय विरमापट्टी तिराहा के पास घेराबंदी कर संदिग्ध वाहन को रोका। जांच के दौरान, पुलिस ने पाया कि आरोपी हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल पर सवार था। इस बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट (UP 52 JA 9728) लगी हुई थी, जबकि वाहन का वास्तविक नंबर UP 53 ED 3421 है। बाइक पर लदे दो जूट के बोरों की तलाशी लेने पर उनमें ‘बंटी बबली’ ब्रांड की आठ पेटी देशी शराब मिली। प्रत्येक पेटी में 45-45 पाउच थे, जिनमें प्रति पाउच 200 एमएल शराब भरी हुई थी। कुल 72 लीटर शराब बरामद हुई। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान राकेश कुमार पुत्र जयनारायण गोड़ के रूप में हुई है, जो ग्राम दमकिया, थाना भोरे, जिला गोपालगंज (बिहार) का निवासी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना खामपार पर भारतीय न्याय संहिता की धाराएं 341(2), 340(2), 336(3), 338, 317(2) और 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी चोरी की बाइक का इस्तेमाल अपनी पहचान छिपाने और शराब की तस्करी के लिए कर रहा था। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस तस्करी के पीछे कोई संगठित गिरोह शामिल है या नहीं। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक अनित कुमार राय, हेड कांस्टेबल अम्ब्रेश राव गौतम, संतोष कुमार, कांस्टेबल गोनेश कुशवाहा और अनिल राजभर शामिल थे।
https://ift.tt/efyoO8t
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply