देवरिया में घने कोहरे और शीतलहर के कारण रेलवे प्रशासन ने देवरिया सदर स्टेशन से गुजरने वाली एक दर्जन से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया है। यह निर्णय यात्रियों की सुरक्षा और परिचालन व्यवस्था को बनाए रखने के लिए लिया गया है। ट्रेनों के निरस्त होने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, और स्टेशन पर लगातार पूछताछ जारी है। रेलवे प्रशासन के मुताबिक, कम दृश्यता और परिचालन संबंधी कठिनाइयों के चलते यह फैसला लिया गया है। रद्द की गई प्रमुख ट्रेनों में 14617 जनसेवा एक्सप्रेस और 14618 जनसेवा एक्सप्रेस शामिल हैं, जो 27 फरवरी तक निरस्त रहेंगी। इसके अतिरिक्त, 55041/42 सीवान पैसेंजर और 55055व 55056 छपरा पैसेंजर को 31 जनवरी तक रद्द किया गया है। लखनऊ एक्सप्रेस (15033) जनवरी में 5, 6, 7, 12, 13, 14, 19, 20, 21, 26, 27 और 28 तारीख को रद्द रहेगी। फरवरी में यह ट्रेन 2, 3, 4, 9, 10 और 11 तारीख को निरस्त रहेगी। इसी तरह, 15034 पाटलिपुत्र एक्सप्रेस जनवरी में 5, 6, 7, 12, 13, 14, 19, 20, 21, 26, 27 और 28 जनवरी को तथा फरवरी में 2, 3, 4, 9, 10 और 11 फरवरी को रद्द रहेगी। बरौनी–ग्वालियर मेल (11124) जनवरी में 2, 6, 9, 13, 16, 20, 23, 27 और 30 तारीख को रद्द रहेगी। फरवरी में यह ट्रेन 3, 6, 10, 13, 17, 20, 24 और 27 तारीख को निरस्त रहेगी। इसी क्रम में, ग्वालियर–बरौनी मेल (11123) भी विभिन्न तिथियों में रद्द की गई है। इसके अतिरिक्त, चंडीगढ़ एक्सप्रेस (15903 व 15904), साप्ताहिक आनंद विहार सुपरफास्ट (12523 व 12524) और अवध असम एक्सप्रेस (15909 व 15910) भी जनवरी और फरवरी के अलग-अलग दिनों में निरस्त रहेंगी। रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा पर निकलने से पहले अपनी ट्रेन की वर्तमान स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें। ट्रेनों के निरस्त होने के कारण यात्रियों को वैकल्पिक परिवहन साधनों का उपयोग करना पड़ रहा है। मौसम साफ होने तक ट्रेनों के परिचालन में इसी तरह के बदलाव जारी रहने की संभावना है।
https://ift.tt/gMpxf1D
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply