देवरिया के भाटपाररानी थाना क्षेत्र के एक युवक की मेडिकल कॉलेज में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक के शरीर पर कई जख्म के निशान पाए गए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। भाटपाररानी थाना क्षेत्र के बरईपार गांव निवासी कृष्णा मद्देशिया रविवार शाम घर से निकले थे। देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों ने मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन फोन स्विच ऑफ मिला। इसके बाद परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। सोमवार शाम कृष्णा मद्देशिया गंभीर रूप से घायल अवस्था में देवरिया मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी पहुंचे। पर्ची बनवाने के बाद चिकित्सकों ने उनका परीक्षण किया, जिसमें शरीर पर कई जख्म के निशान पाए गए। हालत गंभीर होने के कारण उन्हें भर्ती कर लिया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। मौत की सूचना मिलते ही मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने सदर कोतवाली पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर तलाशी ली। तलाशी के दौरान मृतक के पास से आधार कार्ड बरामद हुआ, जिससे उसकी पहचान कृष्णा मद्देशिया के रूप में हुई। इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई। परिजनों के पहुंचने पर पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद क्षेत्र में युवक की मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं।
https://ift.tt/vt9WFUb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply