यूपी में SIR को लेकर हलचल तेज है। सपा समेत तमाम राजनीतिक दल इसे लेकर चुनाव आयोग पर हमलावर है। वहीं, काम के दबाव के चलते BLO परेशान हैं। प्रदेश में अब तक 7 बीएलओ की मौत हो चुकी है। इसमें 3 ने सुसाइड किया, जबकि 4 की हार्ट अटैक और ब्रेन हेमरेज से जान गई। इस बीच देवरिया के मृतक लेखपाल आशीष कुमार (35) के घर एसडीएम दिशा श्रीवास्तव पहुंचीं। यहां वो फूट-फूटकर रोईं। दरअसल, शनिवार को मौत के बाद आशीष का शव रविवार को पैतृक गांव बरवा पहुंचा। परिजनों ने अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया। डीएम को मौके पर बुलाने पर अड़े गए। आशीष की पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल था। सूचना पर एसडीएम दिशा श्रीवास्तव पहुंची। उन्होंने परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। एसडीएम दिशा परिवार की हालत देखकर खुद के आंसू नहीं रोक पाईं। कुर्सी पर बैठे-बैठे वह फफक पड़ीं। वहीं, मुरादाबाद में एक BLO के सुसाइड की घटना के बीच एक महिला BLO के ब्रेन हेमरेज होने की खबर सामने आई है। 57 साल की शिक्षिका आभा सोलोमन को नाजुक हालत में शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। देर रात हालत और बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट करना पड़ा। फिलहाल उनका इलाज जारी है। यूपी में SIR से जुड़ी हलचल के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए…
https://ift.tt/Uu5Va7v
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply