देवरिया में जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा छह में प्रवेश के लिए शनिवार को प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। जिले के आठ परीक्षा केंद्रों पर कुल 1940 परीक्षार्थियों ने यह परीक्षा दी। परीक्षा के लिए जिले के विभिन्न विकास खंडों से कुल 2914 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें 1547 छात्र और 1367 छात्राएं शामिल थीं। उपस्थित परीक्षार्थियों में 1052 छात्र और 888 छात्राएं थीं। वहीं, 974 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, जिनमें 495 छात्र और 479 छात्राएं शामिल थीं। प्रवेश परीक्षा को निष्पक्ष और सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन और नवोदय विद्यालय प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की थीं। सभी केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखी गई और सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में परीक्षा कराई गई, ताकि किसी भी प्रकार की नकल या अव्यवस्था न हो। सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद थी। जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में प्रवेश के लिए जिले में कुल 80 सीटें निर्धारित हैं। सीटों की संख्या के मुकाबले आवेदकों की संख्या अधिक होने के कारण प्रतियोगिता काफी कड़ी मानी जा रही है। परीक्षा केंद्रों के बाहर अभिभावक बच्चों के परीक्षा समाप्त होने का इंतजार करते नजर आए। परीक्षा संचालन के लिए जिले में आठ परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इनमें एसएसबीएल इंटर कॉलेज देवरिया, जगत नारायण इंटर कॉलेज पकड़ी बीरभद्र, अशोक इंटर कॉलेज रामपुर कारखाना, राजकीय इंटर कॉलेज देवरिया, बीआरडी इंटर कॉलेज देवरिया, बीआरडी कृषक इंटर कॉलेज भाटपाररानी, बापू इंटर कॉलेज सलेमपुर और चंद्रशेखर इंटर कॉलेज देवगांव, गौरीबाजार शामिल थे। देवरिया स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. देवेंद्र कुमार त्रिवेदी ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराई गई। इसके लिए डीएलएड और बीएससी के शिक्षकों का सहयोग लिया गया था तथा प्रत्येक केंद्र पर पर्यवेक्षकों की तैनाती की गई थी। उन्होंने पुष्टि की कि परीक्षा प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रही और कहीं से कोई शिकायत नहीं मिली। अब छात्र और अभिभावक प्रवेश परीक्षा के परिणाम को लेकर उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रहे हैं।
https://ift.tt/Pl27HTk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply