देवरिया के ऊसरा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित राधिका जी डेयरी में 10 क्विंटल खराब पनीर बरामद होने के बाद दो डेयरी संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। खाद्य सुरक्षा विभाग की शिकायत पर सुरौली थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की है। डेयरी से बरामद 10 क्विंटल पनीर से तेज दुर्गंध आ रही थी। मौके पर सामग्री संदिग्ध पाए जाने पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने पनीर और दूध के नमूने जांच के लिए भेजे हैं। शेष खराब पनीर को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में विजय कुमार सिंह पुत्र बेनी राय और दरव सिंह पुत्र केदार सिंह को नामजद किया गया है। ये दोनों मथुरा जिले के भुलेश्वर कॉलोनी, राजा बांग्ला राय के निवासी हैं। पुलिस ने छापेमारी के दौरान डेयरी में मौजूद 10 हजार लीटर दूध से भरा एक टैंकर भी जब्त किया है, जो अलीगढ़ से मंगाया गया था। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजीव मिश्र के नेतृत्व में छापेमारी में टीम को बड़ी मात्रा में मिल्क पाउडर, रिफाइंड ऑयल के कनस्तर और अन्य सामग्री भी मिली। अधिकारियों ने आशंका जताई है कि इन सामग्रियों की मौजूदगी से डेयरी में मिलावटी पनीर तैयार किया जा रहा था। अधिकारियों के अनुसार, त्योहारों के बाद लग्न का मौसम होने के कारण पनीर की मांग बढ़ी है, जिसे देखते हुए मिलावटखोर सक्रिय हो गए हैं। यह भी पहली बार है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश से आए लोग पूर्वी उत्तर प्रदेश में इस स्तर की मिलावट में शामिल पाए गए हैं। शनिवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी की तहरीर पर सुरौली पुलिस ने दोनों डेयरी संचालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है। सैंपल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/hqgCePk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply