देवरिया में सांसद खेल स्पर्धा के तहत शनिवार को 10 किलोमीटर की मिनी मैराथन का आयोजन किया गया। बैतालपुर नगर पंचायत क्षेत्र स्थित ब्लॉक सभागार गेट से सदर सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने इस अवसर पर कहा कि यह खेल स्पर्धा भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस से शुरू होकर भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती तक चलेगी। उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना और युवाओं में खेल के प्रति उत्साह बढ़ाना है। सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘खेलो इंडिया’ और ‘फिट इंडिया’ पहल की सराहना की। उन्होंने बताया कि इन योजनाओं के माध्यम से युवाओं को खेलों में आगे बढ़ने के अवसर मिल रहे हैं और बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सरकारी विभागों में नियुक्ति तथा प्रोत्साहन राशि भी दी जा रही है। भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहा कि सांसद खेल स्पर्धा स्थानीय प्रतिभाओं के लिए एक बड़ा अवसर है। स्पर्धा के लोकसभा संयोजक और किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन कुमार मिश्र ने पुरस्कारों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 25 दिसंबर को विजेता बालक और बालिका वर्ग के प्रथम स्थान को 11,000 रुपये, द्वितीय को 5,100 रुपये और तृतीय को 2,100 रुपये दिए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, दोनों वर्गों में सात-सात प्रतिभागियों को 1,100 रुपये का सांत्वना पुरस्कार भी मिलेगा। मैराथन के मार्ग पर प्रतिभागियों का जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया। स्कूली बच्चों ने तिरंगा झंडा, ढोल-नगाड़ों और “भारत माता की जय” के नारों के साथ उनका उत्साह बढ़ाया। मैराथन का मार्ग बैतालपुर ब्लॉक सभागार, राजकीय पॉलिटेक्निक, पुरवा चौराहा, सुभाष चौक, जिलाधिकारी आवास, कचहरी चौराहा, महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज और रविंद्र किशोर शाही जिला स्टेडियम तक रहा। सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए मार्ग पर 100 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए थे। धावकों के लिए चिकित्सकीय सुविधा हेतु एम्बुलेंस और छह स्थानों पर पानी की व्यवस्था की गई थी। 11 विभिन्न स्थानों पर 22 खेल अनुदेशकों ने धावकों के क्रमांक दर्ज किए।
https://ift.tt/E4Yr1BN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply