देवरिया जिले के मझौली स्थित भरौली वार्ड नंबर 11 में शनिवार को आरके सेंट्रल एकेडमी के एक स्कूल वाहन में अचानक आग लग गई। यह वाहन बच्चों को घरों से लेने के लिए मझौलीराज जा रहा था। गनीमत रही कि वाहन में सवार तीन छात्र, दो शिक्षिकाएं और चालक समय रहते सुरक्षित बाहर निकल गए, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। सलेमपुर के भठवा धरमपुर स्थित आरके सेंट्रल एकेडमी स्कूल का यह वाहन सुबह बच्चों को बैठाने के लिए मझौलीराज कस्बे की ओर जा रहा था। उस समय वाहन में दो शिक्षिकाएं, तीन छोटे बच्चे और एक चालक मौजूद थे। वाहन जैसे ही मझौलीराज के भरौली वार्ड नंबर 11 के समीप पहुंचा, उसमें से जलने की गंध आने लगी। चालक ने स्थिति भांपते हुए तत्काल सूझबूझ दिखाई और वाहन रोककर सभी बच्चों व शिक्षिकाओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। सभी के बाहर निकलने के कुछ ही क्षण बाद वाहन में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गईं और वाहन में एक धमाका भी हुआ। आसपास मौजूद स्थानीय लोगों ने पानी और अन्य संसाधनों से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी तेजी से फैल चुकी थी कि उस पर काबू पाना मुश्किल हो गया। कुछ ही देर में पूरा वाहन जलकर राख हो गया। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। आग लगने से क्षेत्र में कुछ समय के लिए दहशत का माहौल बन गया था। हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। सभी बच्चे और शिक्षिकाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं। इस घटना ने एक बार फिर स्कूल वाहनों की सुरक्षा व्यवस्था और उनकी नियमित तकनीकी जांच पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
https://ift.tt/noC2cR1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply