देवरिया में पांच दिवसीय सांसद खेल स्पर्धा का शनिवार को स्वर्गीय रविन्द्र किशोर शाही स्टेडियम में शुभारंभ हुआ। अतिथियों ने गुब्बारे उड़ाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया, जिसके बाद सामूहिक वंदे मातरम का गायन हुआ। पहले दिन देवरिया लोकसभा क्षेत्र के तमकुही, फाजिलनगर, रामपुर, पथरदेवा और देवरिया विधानसभा क्षेत्र के खिलाड़ियों ने कबड्डी, खो-खो, हॉकी, वॉलीबॉल और ताइक्वांडो प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, जिला क्रीड़ा अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव और सांसद खेल स्पर्धा के संयोजक पवन कुमार मिश्र सहित भाजपा के अन्य पदाधिकारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अतिथियों ने विभिन्न खेलों में भाग ले रहे खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि खेल शारीरिक, मानसिक और चारित्रिक विकास में सहायक होते हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए कई योजनाएं चला रही है। उन्होंने आगे कहा कि सांसद शशांक मणि के प्रयासों से देवरिया में पहली बार 10 किलोमीटर की मिनी मैराथन का आयोजन किया गया है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिल रहा है। सांसद खेल स्पर्धा के संयोजक और किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन कुमार मिश्र ने जानकारी दी कि 25 दिसंबर को सुबह 9 बजे से अटल पद यात्रा का आयोजन किया जाएगा। यह यात्रा राजकीय इंटर कॉलेज से शुरू होकर जिलाधिकारी आवास, कचहरी चौराहा, महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज होते हुए स्वर्गीय रविन्द्र किशोर शाही स्टेडियम पर समाप्त होगी। प्रतियोगिताओं के परिणामों के अनुसार, वॉलीबॉल, कबड्डी, हॉकी और खो-खो की विभिन्न श्रेणियों में पथरदेवा, तमकुहीराज, रामपुर कारखाना, देवरिया सदर और फाजिलनगर की टीमों ने विजेता और उपविजेता स्थान प्राप्त किए। जिला क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि सांसद खेल स्पर्धा के तहत 21 दिसंबर को राजकीय इंटर कॉलेज में ‘खेलो भारत’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसमें कक्षा 10, 11 और 12 के लगभग 500 छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे। इस प्रतियोगिता का परिणाम 25 दिसंबर को घोषित किया जाएगा और विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।
https://ift.tt/kNAfRvY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply