देवरिया के गोरखपुर रोड स्थित ओवरब्रिज के समीप सरकारी भूमि पर प्रस्तावित धार्मिक आयोजन ‘उर्स’ को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। सदर विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी ने इस मामले को गंभीर बताते हुए प्रमुख सचिव गृह को पत्र लिखकर आयोजन पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। जानकारी के अनुसार, यह भूमि अब्दुल गनी शाह की मजार और कब्रिस्तान के समीप स्थित सरकारी बंजर भूमि है। जिला प्रशासन पहले से ही इस जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर कार्रवाई की प्रक्रिया में है और भूमि को कब्जा मुक्त कराने की तैयारी कर रहा है। इसी बीच मजार के संचालन से जुड़ी संस्था द्वारा तीन और चार जनवरी को इसी सरकारी भूमि पर ‘उर्स’ आयोजन की तैयारी की जा रही थी। स्थानीय लोगों ने इसे लेकर आपत्ति जताते हुए सदर विधायक से शिकायत की। विधायक ने पत्र में जताई कड़ी आपत्ति शिकायत मिलने के बाद विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी ने प्रमुख सचिव गृह को भेजे पत्र में स्पष्ट किया कि विवादित और सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार का धार्मिक आयोजन कानूनन अवैध है। उन्होंने लिखा कि ऐसे आयोजन से कानून व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका बनी रहती है। विधायक ने यह भी उल्लेख किया कि इस भूमि को लेकर पूर्व में भी विवाद हो चुका है और स्वर्गीय रामनगीना यादव ने इस मुद्दे पर लंबे समय तक संघर्ष किया था। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि अवैध रूप से निर्मित संरचनाओं को हटाकर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। अनुमति प्रक्रिया पर भी सवाल विधायक ने प्रशासन द्वारा धार्मिक आयोजन के लिए अनुमति प्रक्रिया शुरू किए जाने पर भी आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि जब भूमि सरकारी और विवादित है, तो ऐसे में किसी भी प्रकार की अनुमति देना संवेदनशील स्थिति को और गंभीर बना सकता है। फिलहाल जिला प्रशासन की ओर से मामले की समीक्षा की जा रही है और उच्च स्तर से निर्णय का इंतजार किया जा रहा है। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, कानून व्यवस्था और भूमि की स्थिति को ध्यान में रखते हुए आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
https://ift.tt/s8OLyqa
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply