देवरिया जिले के रामपुर कारखाना ब्लॉक क्षेत्र में बुधवार रात एक भीषण सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गई। भीमपुर चौराहा के पास रात करीब 10:30 बजे एक तेज रफ्तार बस की टक्कर से बुलेट बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी। मृतकों की पहचान सदर कोतवाली क्षेत्र की भुजौली कॉलोनी निवासी हर्षित राय (22) पुत्र सदाशिव राव और आर्यन सिंह (24) पुत्र राजेश सिंह के रूप में हुई है। दोनों युवक बुलेट बाइक से गौरा खास की ओर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि सामने से आ रही एक सरकारी बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक असंतुलित होकर फिसल गई और गड्ढे में गिर गई। घटना की सूचना स्थानीय निवासी अनिल ने तत्काल 108 एंबुलेंस सेवा को दी। सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस के पायलट दिनेश और ईएमटी अजय कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों गंभीर रूप से घायल युवकों को प्राथमिक उपचार दिया और तुरंत जिला अस्पताल देवरिया ले गए। अस्पताल में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस जिला अस्पताल पहुंची। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जैसे ही परिजनों को इस दुखद घटना की जानकारी मिली, वे अस्पताल पहुंच गए। इमरजेंसी वार्ड में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटनाग्रस्त बस तथा उसके चालक के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है।
https://ift.tt/1A0rvMl
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply