देवरिया जनपद के तरकुलवा थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत पथरदेवा के वार्ड नंबर 13 सब्जी मंडी निवासी हरिओम सिंह काका की सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। उनकी मृत्यु रविवार सुबह देवरिया के एक निजी अस्पताल में हुई। पुलिस ने सूचना मिलते ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हरिओम की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। गुरुवार रात हरिओम एक निमंत्रण से देवघाट लौट रहे थे। पथरदेवा-छितौनी मार्ग पर उनकी बुलेट अनियंत्रित होकर एक पोल से जा टकराई। यह हादसा इतना भीषण था कि हरिओम के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं, जिससे उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी। हादसे के बाद परिजनों ने उन्हें तुरंत देवरिया मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ के केजीएमसी रेफर कर दिया। वहां से परिजनों ने हरिओम को उपचार के लिए मेदांता लखनऊ में भर्ती कराया। बाद में उन्हें देवरिया स्थित एक निजी अस्पताल में स्थानांतरित किया गया था। इस दुखद घटना की सूचना मिलते ही पूरे कस्बे में मायूसी छा गई। सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहने वाले हरिओम की अचानक हुई मौत से क्षेत्रीय लोगों में गहरा शोक व्याप्त है।
https://ift.tt/sbNUt6G
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply