देवरिया में जय जागृति फ़ाउंडेशन और वैष्णव परिवार देवरिया के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय ‘श्रीराधा माधव रसामृत कथा एवं भक्ति संध्या’ का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम 15, 16 और 17 दिसंबर 2025 को शुभम् वाटिका, साकेत नगर में होगा। शनिवार को आयोजित एक प्रेसवार्ता में कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम संयोजक और सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता संतोष कुमार तिवारी ने प्रेसवार्ता में बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य हिंदू समाज को संगठित करना है। इसका लक्ष्य युवा पीढ़ी को अध्यात्म, सांस्कृतिक चेतना और सनातन मूल्यों से जोड़ना भी है। तिवारी ने कहा कि वर्तमान सामाजिक चुनौतियों के बीच अध्यात्म ही वह शक्ति है जो समाज को संस्कार, संयम, सद्भाव और राष्ट्रभावना से जोड़कर सशक्त बनाती है। इस आयोजन में वृंदावन की सुप्रसिद्ध कथा व्यास पूज्या साधना श्रीजी (देवी माहेश्वरी) श्रीराधा-माधव की लीलाओं पर आधारित रसामृत कथा का वाचन करेंगी। उनके प्रवचन श्रद्धालुओं में भक्ति, सेवा, नैतिकता और सांस्कृतिक गौरव का संचार करेंगे। कथा का आयोजन प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। देवरिया पहुंचने पर पुरवा चौराहा स्थित सुभाष चौक पर नगरवासियों और हिंदू समाज द्वारा उनका पारंपरिक स्वागत किया जाएगा। इसके बाद उन्हें कथा स्थल शुभम् वाटिका, साकेत नगर ले जाया जाएगा। आयोजन के अंतिम दिन, 17 दिसंबर को भंडारे और प्रसाद वितरण का आयोजन किया जाएगा। प्रेसवार्ता में नित्यानंद उपाध्याय, आनंद द्विवेदी और चंद्रशेखर दीक्षित भी उपस्थित रहे। आयोजन समिति ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजन का लाभ उठाएं।
https://ift.tt/mhuDsSL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply