देवरिया जिले के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के गोनाह सुरतपुरा गांव में शराब पीने के दौरान विवाद में एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी दोस्त को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार, गोनाह सुरतपुरा गांव निवासी 35 वर्षीय मनीष तिवारी, पुत्र स्वर्गीय भरत तिवारी, गुरुवार शाम अपने दोस्त चंद्र मोहन मिश्रा के घर गए थे। बताया गया है कि दोनों वहां बैठकर शराब पी रहे थे, तभी किसी बात पर उनके बीच कहासुनी हुई जो जल्द ही विवाद में बदल गई। आरोप है कि विवाद बढ़ने पर चंद्र मोहन मिश्रा ने लोहे की रॉड से मनीष तिवारी के सिर पर हमला कर दिया। इस हमले में मनीष गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर गिर पड़े। घटना के बाद परिजन और आसपास के लोग घायल मनीष को तत्काल रुद्रपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज, देवरिया रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने मनीष तिवारी को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही रुद्रपुर कोतवाली पुलिस सक्रिय हुई। पुलिस ने गांव में छापेमारी कर आरोपी चंद्र मोहन मिश्रा को हिरासत में ले लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और घटना में इस्तेमाल की गई लोहे की रॉड बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। रुद्रपुर कोतवाली प्रभारी कल्याण सिंह सागर ने बताया कि शराब पीने के दौरान दो दोस्तों के बीच विवाद हुआ था, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। इलाज के दौरान घायल की मौत हो गई है। उन्होंने आगे बताया कि पहले इस मामले में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसे अब मौत के बाद संबंधित धाराओं में बदला जा रहा है। आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।
https://ift.tt/UhWXz0j
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply