देवरिया जिले के रुद्रपुर थाना क्षेत्र के भृगुसरी गांव में शनिवार को एक युवती ने अपने प्रेमी के घर के बाहर धरना दिया। युवती शादी और न्याय की मांग कर रही थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। धरने पर बैठी युवती ने आरोप लगाया कि उसका भृगुसरी निवासी संगम निषाद से करीब एक साल से प्रेम संबंध था। युवती के मुताबिक, संगम ने एक शिव मंदिर में उससे शादी की थी और वे लगभग एक महीने तक पति-पत्नी की तरह साथ रहे। युवती का आरोप है कि जब संगम के परिजनों को उनके संबंध का पता चला, तो उन्होंने पहले सामाजिक रीति-रिवाजों से शादी कराने का आश्वासन दिया था। हालांकि, बाद में संगम के परिवार वालों ने शादी के लिए चार लाख रुपये नकद और एक चार पहिया वाहन की दहेज के रूप में मांग शुरू कर दी। युवती द्वारा दहेज देने में असमर्थता जताने पर प्रेमी और उसके परिजनों ने शादी से इनकार कर दिया। युवती ने यह भी आरोप लगाया कि उसे जान से मारने की धमकी दी गई है। पीड़िता ने एक स्थानीय विधायक के प्रभाव के कारण पुलिस पर निष्पक्ष कार्रवाई न करने का आरोप भी लगाया। पीड़िता की तहरीर पर गौरी बाजार थाना पुलिस ने संगम निषाद सहित चार लोगों के खिलाफ दुष्कर्म और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। युवती ने चेतावनी दी है कि यदि उसे न्याय नहीं मिला तो वह आत्महत्या करने को मजबूर होगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित विधायक और प्रेमी के परिवार वालों की होगी। इस संबंध में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और स्थिति नियंत्रण में है।
https://ift.tt/oq9dDLg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply