देवरिया जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार रात एक युवक पर चाकू से हमला किया गया। बाइक से दोस्त के घर जा रहे युवक को चार अज्ञात हमलावरों ने रास्ते में रोककर विवाद के बाद चाकू मार दिया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, सदर कोतवाली क्षेत्र के बांस देवरिया मोहल्ला निवासी 18 वर्षीय कृष्णा रावत गुरुवार रात करीब 9 बजे अपनी बाइक से लकड़ी हट्टा मोहल्ले में दोस्त के घर जा रहा था। जब वह लकड़ी हट्टा मोड़ के पास पहुंचा, तभी पहले से घात लगाए चार युवकों ने उसे रोक लिया। आरोप है कि हमलावरों ने पुराने विवाद को लेकर कृष्णा से कहासुनी शुरू कर दी। विवाद बढ़ने पर एक युवक ने अचानक कृष्णा के पेट में चाकू घोंप दिया। चाकू लगने से कृष्णा मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ा। घटना के बाद हमलावर युवक की बाइक लेकर मौके से फरार हो गए। घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया और घायल कृष्णा को तत्काल महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज, देवरिया पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे बाबा राघव दास (बीआरडी) मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस हमलावरों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है। इस संबंध में सदर कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि एक युवक को चाकू लगने की सूचना मिली है। घायल का इलाज गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि अभी तक इस मामले में कोई लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। इस हमले से इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग की है।
https://ift.tt/Kcuqpt9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply