देवरिया के भटपाररानी ब्लॉक के मदनचक गाँव में 102 एम्बुलेंस सेवा के ईएमटी और चालक की सूझबूझ से एक गर्भवती महिला का सुरक्षित प्रसव एम्बुलेंस के भीतर कराया गया। इस त्वरित प्रतिक्रिया से मां और नवजात दोनों की जान बच गई। जानकारी के अनुसार, मदनचक निवासी 28 वर्षीय सीमा देवी पत्नी राजू प्रसाद को अचानक तेज प्रसव पीड़ा शुरू हुई। परिजनों ने तत्काल 102 एम्बुलेंस को कॉल किया। सूचना मिलते ही एम्बुलेंस UP32FG0457 मौके पर पहुंची। प्रसूता को एम्बुलेंस में शिफ्ट कर अस्पताल के लिए रवाना किया गया। रास्ते में प्रसव पीड़ा अत्यधिक बढ़ गई और क्राउनिंग शुरू हो गई। ईएमटी कृष्ण कुमार गुप्ता ने एम्बुलेंस को सुरक्षित स्थान पर रुकवाया और एम्बुलेंस के भीतर ही सुरक्षित सामान्य प्रसव कराया। जन्म के समय नवजात की स्थिति गंभीर थी। उसकी त्वचा का रंग नीला था और बच्चा रो नहीं रहा था, जो सांस न आने का संकेत था। ईएमटी ने तुरंत ERC पी डॉक्टर के निर्देशों पर जीवन रक्षक प्रक्रिया शुरू की। उन्होंने अपगार स्कोर की जांच की, सक्शन प्रक्रिया अपनाई और ऑक्सीजन सपोर्ट दिया। त्वरित प्रयासों के कुछ ही समय बाद बच्चा सामान्य हुआ और रोने लगा, जिससे उसकी स्थिति स्थिर हो गई। एम्बुलेंस चालक फूल चंद्र वर्मा और ईएमटी कृष्ण कुमार गुप्ता की दक्षता से मां और बच्चा दोनों सुरक्षित रहे। इसके बाद मां और नवजात को पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, भाटपाररानी में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है। ग्रामीणों और परिजनों ने 102 एम्बुलेंस टीम की समय पर मदद की सराहना की।
https://ift.tt/FLxPw5f
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply