DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

देवरिया में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान:बीएलओ, शिक्षक गांवों में माइक, डुग्गी से कर रहे जागरूक

देवरिया में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) अभियान को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक जनजागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसका लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रहे। लार ब्लॉक के रोपन छपरा सहित आसपास के गांवों में बीएलओ और शिक्षक सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। वे साउंड माइक, डुग्गी (पारंपरिक ढोल) का उपयोग कर और घर-घर संपर्क के माध्यम से मतदाताओं को सूची में नाम जुड़वाने तथा त्रुटियों के संशोधन के लिए प्रेरित कर रहे हैं। प्राथमिक विद्यालय करमुआ के शिक्षक शिशिर राय सुबह सात बजे ही गांव में साउंड और माइक लेकर पहुंच जाते हैं। शिशिर राय और उनकी टीम एसआइआर के महत्व को समझाते हुए ग्रामीण परिवारों तक लगातार पहुंच बना रही है। रोपन छपरा के बीएलओ मोहम्मद अफताब प्रतिदिन गांव का भ्रमण कर यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रह जाए। उनकी प्रमुख जिम्मेदारी घर-घर जाकर गणना प्रपत्र भरवाना है। हालांकि, बीएलओ अफताब ने बताया कि कुछ ग्रामीण अभी भी प्रक्रिया को पूरी तरह समझ नहीं पा रहे हैं और प्रपत्र भरने से हिचकिचाते हैं। इस स्थिति को देखते हुए शिक्षकों ने एक नई पहल शुरू की है, जिसके तहत विद्यालयों के माध्यम से विद्यार्थियों को जागरूकता अभियान से जोड़ा जा रहा है। विद्यार्थी अपने अभिभावकों को आवश्यक दस्तावेज तैयार रखने और बीएलओ के आगमन पर गणना प्रपत्र भरने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। गांव के युवा भी इस अभियान में सक्रिय रूप से सहयोग कर रहे हैं। जिन्होंने अपने फॉर्म भर दिए हैं, वे दूसरों को भी प्रक्रिया पूरी करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। शिक्षकों, युवाओं और प्रशासन के संयुक्त प्रयासों से जागरूकता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। रोपन छपरा गांव के बूथ संख्या 202 और 203 पर अब तक 70 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरा हो चुका है। अधिकारियों को विश्वास है कि शत-प्रतिशत लक्ष्य निर्धारित समय सीमा के भीतर हासिल कर लिया जाएगा।


https://ift.tt/KDuyR8k

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *