देवरिया जिले के भटनी थाना क्षेत्र के नोनापार गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में घायल युवक जितेंद्र यादव की गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। जितेंद्र यादव (पुत्र स्व. अमरनाथ) ने शुक्रवार शाम दम तोड़ा। इस खबर से परिजनों में मातम छा गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। करीब एक सप्ताह पूर्व राहुल और जितेंद्र यादव के बीच हुए विवाद में जितेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए थे। परिजनों ने उन्हें पहले गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। हालत में सुधार न होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां शुक्रवार शाम उनकी मृत्यु हो गई। ग्रामीणों के अनुसार, मारपीट की घटना के बाद से ही गांव में तनाव का माहौल था। जितेंद्र यादव की मौत के बाद स्थिति और संवेदनशील हो गई है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस ने गांव में एहतियातन गश्त बढ़ा दी है। इस मामले में पुलिस ने पहले ही कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में राहुल (पुत्र दिलीप) और मिथिलेश यादव (पुत्र भृगुरासन यादव), दोनों निवासी नोनापार, शामिल हैं। इन्हें 10 दिसंबर 2025 को नोनापार-भाटपाररानी मार्ग के पास से गिरफ्तार किया गया था। मारपीट के दौरान गंभीर चोटें आने के कारण पहले ही उनके खिलाफ हत्या के प्रयास सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। मृतक की मौत के बाद अब यह मामला हत्या में परिवर्तित होने की संभावना है। थाना भटनी में यह मुकदमा धारा 191(2), 191(3), 190, 109, 115(2), 352, 351(3) बीएनएस के तहत पंजीकृत है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस आवश्यक विधिक प्रक्रिया पूरी कर रही है और आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
https://ift.tt/eIi3Y9K
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply