देवरिया जिले के सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के जमुआ वार्ड नंबर दो में सोमवार देर शाम आपसी विवाद हिंसक हो गया। सगे भाइयों के परिवारों के बीच हुई कहासुनी मारपीट में बदल गई, जिसके बाद चाकूबाजी की घटना सामने आई। इस हमले में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दो अन्य को हल्की चोटें आईं। जानकारी के अनुसार, वार्ड निवासी गोरे और आज़ाद सगे भाई हैं। किसी घरेलू बात को लेकर दोनों पक्षों में पहले कहासुनी हुई, जो बाद में हाथापाई में बदल गई। इसी दौरान एक भाई के बेटे ने दूसरे पक्ष के चचेरे भाई पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू लगने से गोरे के बेटे जांबाज़ अहमद गंभीर रूप से घायल हो गए। मारपीट में गोरे के दो अन्य बेटे प्रिंस अहमद और शेर अहमद को भी चोटें आईं। घटना के बाद मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। परिजनों ने तत्काल घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएससी) पहुंचाया। चिकित्सकों ने जांबाज़ अहमद की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। प्रिंस अहमद और शेर अहमद का प्राथमिक उपचार सीएससी में ही किया गया। घटना की सूचना मिलते ही सलेमपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। प्रभारी निरीक्षक महेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि मारपीट की घटना संज्ञान में आई है। घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और मामले की गहन जांच की जा रही है। तहरीर मिलने के बाद आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है, हालांकि पुलिस की मौजूदगी के चलते स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।
https://ift.tt/zH3Re0B
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply