देवरिया में मतदाता सूची संशोधन के लिए एसआईआर फॉर्म बांट रहे एक बीएलओ पर गुरुवार शाम हमला हो गया। नगरपालिका परिषद देवरिया में कर संग्राहक कृष्णमोहन कुशवाहा अपने निर्धारित क्षेत्र उमानगर पश्चिमी में फॉर्म वितरण कर रहे थे, तभी एक युवक और उसके परिवार ने उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में बीएलओ गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित कृष्णमोहन कुशवाहा ने बताया कि वे घर-घर जाकर एसआईआर फॉर्म वितरित कर रहे थे। इसी दौरान अभय राजभर पुत्र ओमप्रकाश राजभर ने उनसे तुरंत फॉर्म देने की जिद की और उनके काम में बाधा डाली। बीएलओ द्वारा समझाने का प्रयास करने पर भी युवक नहीं माना और विवाद करने लगा। आरोप है कि अभय राजभर ने अपने परिवार के सदस्यों—पत्नी, बेटे और बेटी—को मौके पर बुला लिया। इसके बाद सभी ने मिलकर कृष्णमोहन कुशवाहा पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमलावरों ने बीएलओ की पिटाई करने के साथ ही उनके हाथ में मौजूद फॉर्म भी छीनकर फाड़ दिए। हमले में कृष्णमोहन कुशवाहा बुरी तरह घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर उन्हें हमलावरों से बचाया। घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार मौके पर पहुंचे और पीड़ित तथा स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी ली। घायल बीएलओ का जिला अस्पताल में मेडिकल कराया गया। पीड़ित की तहरीर पर सदर कोतवाली पुलिस ने अभय राजभर पुत्र ओमप्रकाश राजभर, उसकी पत्नी, बेटे और बेटी (निवासी देवरिया खास) के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 115(2), 221, 132, 352, 324(4), 121(1) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
https://ift.tt/zfquQi2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply