DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

देवरिया में बीएलओ परेशान, मांगा 15 दिन का अतिरिक्त समय:मतदाता सूची विशेष संशोधन अभियान में कार्यभार और तकनीकी समस्याए

देवरिया के सदर विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची के विशेष संशोधन (एसआईआर) अभियान के दौरान बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अत्यधिक कार्यभार, तकनीकी समस्याओं और मतदाताओं की उदासीनता के कारण बीएलओ ने सरकार से कम से कम 15 दिन की समय-सीमा बढ़ाने की मांग की है। शहर के रामगुलाम टोला स्थित सुभाष विद्यालय में कार्यरत बीएलओ सुनीता देवी, जो बूथ संख्या 236 की प्रभारी हैं, ने बताया कि मतदाता सत्यापन कार्य अपेक्षा से अधिक कठिन साबित हो रहा है। उनके अनुसार, घर-घर फॉर्म देने के बाद भी मतदाता उन्हें भरकर वापस नहीं दे रहे हैं। कई लोग इसे बीएलओ का काम बताकर टाल देते हैं। सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक काम करने के बावजूद मुश्किल से 30 फॉर्म ही भरवाए जा पा रहे हैं। सुनीता देवी ने यह भी बताया कि इंटरनेट कनेक्टिविटी और पोर्टल पर फॉर्म अपलोड करने में तकनीकी समस्याएँ आती हैं, जिससे काम बाधित होता है। इसके अतिरिक्त, शादी-विवाह के मौसम में कई मतदाता अपने घरों पर नहीं मिल रहे हैं, जिससे फॉर्म वापस लेने में और अधिक कठिनाई हो रही है। बीएलओ के अनुसार, केवल जागरूक मतदाता ही फॉर्म भरकर वापस कर रहे हैं। अधिकांश मतदाता या तो अनुपस्थित पाए जाते हैं या अधूरे फॉर्म जमा करते हैं। अधिकारियों द्वारा शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करने का दबाव भी कर्मचारियों में तनाव बढ़ा रहा है। बीएलओ रमेश ने भी अपनी समस्याओं का उल्लेख किया। उन्हें 1245 मतदाताओं की सूची मिली है, जिसमें कई मतदाता घर बदल चुके हैं, कुछ के पते गलत दर्ज हैं, और कुछ के मकान नहीं मिल रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 682 फॉर्म ही वितरित किए जा सके हैं, लेकिन कई फॉर्म इसलिए लंबित हैं क्योंकि मतदाताओं के पास आवश्यक फोटो या दस्तावेज उपलब्ध नहीं हैं। बीएलओ कर्मचारियों का कहना है कि वर्तमान परिस्थितियों में यदि अभियान की समय-सीमा नहीं बढ़ाई गई, तो निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करना अत्यंत कठिन होगा।


https://ift.tt/Fyhw7eI

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *