देवरिया के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के अवधपुर गांव में बुधवार देर शाम एक सड़क हादसे में 55 वर्षीय किसान की मौत हो गई। किसान को घर के सामने टहलते समय एक तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी थी, जिसके बाद इलाज के दौरान उनकी जान चली गई। जानकारी के अनुसार, अवधपुर गांव निवासी भोलानाथ ठाकुर (55) पुत्र भुवन ठाकुर बुधवार शाम करीब सात बजे भोजन के बाद अपने घर के सामने टहल रहे थे। इसी दौरान बाजार की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि भोलानाथ ठाकुर सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल किसान को तुरंत स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। परिजन उन्हें देवरिया मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद भोलानाथ ठाकुर को मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि भोलानाथ ठाकुर अपने परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे। वे खेती-बाड़ी से ही पूरे परिवार का भरण-पोषण करते थे। चिकित्सकों ने भोलानाथ ठाकुर की मौत की सूचना सदर कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और फरार बाइक सवार की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस ने यह भी कहा कि तहरीर मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/QYuS32M
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply