देवरिया शहर के रामनाथ मोहल्ला स्थित एक मकान में रविवार रात चोरों ने धावा बोलकर हजारों की नकदी और लाखों के आभूषण चुरा लिए। घटना के समय मकान मालिक हीरालाल अपने परिवार के साथ सलेमपुर में एक शादी समारोह में गए हुए थे। चोरी का पता सोमवार सुबह तब चला जब पड़ोसियों ने मकान का ताला टूटा देखा। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। हीरालाल के रिश्तेदार की शादी सलेमपुर में थी, जिसके चलते शनिवार रात को पूरा परिवार शादी समारोह में शामिल होने गया था। मकान में ताला लगा हुआ था। सोमवार सुबह पड़ोसियों ने घर का ताला टूटा हुआ और अंदर का सामान बिखरा हुआ देखा। उन्होंने तत्काल हीरालाल को इसकी सूचना दी। घर पहुंचने पर हीरालाल ने पाया कि अलमारी, बॉक्स और सूटकेस टूटे पड़े थे। जांच के बाद पता चला कि चोर 85 हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के आभूषण सहित कुल साढ़े तीन लाख रुपये से अधिक का सामान लेकर फरार हो गए हैं। उन्होंने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घर का मुआयना किया। पुलिस ने आसपास के कई लोगों से घटना के संबंध में पूछताछ की। प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि चोरी की वारदात को अंजाम देने से पहले घर की रेकी की गई थी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सर्दी के मौसम में चोरी की घटनाएं बढ़ जाती हैं। इसे देखते हुए शहर में रात्रि गश्त बढ़ा दी गई है और संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष नजर रखी जा रही है। कोतवाली पुलिस ने आश्वासन दिया है कि घटना का जल्द खुलासा किया जाएगा और चोरों को गिरफ्तार करने के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।
https://ift.tt/jfAZ2zp
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply