देवरिया के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र में पटनवा पुल के पास सड़क किनारे एक पेड़ पर विशालकाय अजगर देखा गया। अजगर को पेड़ की शाखाओं में लिपटा देख राहगीरों और स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस घटना से क्षेत्र में कौतूहल और दहशत का माहौल बन गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बुधवार की सुबह के समय पेड़ पर असामान्य हलचल देखी गई। करीब से देखने पर पता चला कि एक बड़ा अजगर पेड़ पर चढ़ा हुआ है। अजगर की लंबाई और मोटाई काफी अधिक थी, जिससे लोग भयभीत हो गए। घटना की जानकारी फैलते ही आसपास के गांवों और दुकानों से भी लोग मौके पर पहुंच गए। अजगर के दिखाई देने से लोगों में डर का माहौल बन गया। आशंका थी कि अजगर नीचे उतरकर किसी को नुकसान पहुंचा सकता है। एहतियात के तौर पर बच्चों और बुजुर्गों को घटनास्थल से दूर रखा गया, और कुछ समय के लिए आवागमन भी रोक दिया गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल वन विभाग को इसकी सूचना दी। जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन विभाग के कर्मचारी आवश्यक उपकरणों के साथ अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू करने की तैयारी में जुट गए। टीम ने लोगों को पेड़ के आसपास न जाने की हिदायत दी। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ठंड के मौसम में अजगर धूप सेंकने या सुरक्षित स्थान की तलाश में पेड़ों पर चढ़ जाते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि ऐसे वन्यजीव दिखने पर घबराएं नहीं और तुरंत वन विभाग या पुलिस को सूचित करें। समाचार लिखे जाने तक अजगर को सुरक्षित पकड़ने की कार्रवाई जारी थी। क्षेत्र में अजगर के दिखाई देने से लोगों में भय के साथ-साथ उसे देखने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ भी जुटी रही।
https://ift.tt/qp3Se6h
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply