देवरिया जिले के खुखुंदू थाना क्षेत्र में मगहरा स्थित एक पेट्रोल पंप परिसर से महिंद्रा जीप चोरी होने का मामला सामने आया है। चोरी की पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित की तहरीर पर खुखुंदू पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नंबर 8 इचौना पश्चिमी निवासी अविकल विश्वकर्मा पुत्र त्रिपुणायक जी अग्निहोत्री ने पुलिस को बताया कि उन्होंने 12 दिसंबर 2025 की रात अपनी महिंद्रा जीप (वाहन संख्या UP 26 A 1713) किसान सेवा केंद्र मगहरा स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप परिसर में खड़ी की थी। इसके बाद वह अपने घर चले गए थे। अगली सुबह जब वह पेट्रोल पंप पहुंचे, तो देखा कि जहां जीप खड़ी की थी, वहां वाहन मौजूद नहीं था। आसपास खोजबीन करने पर भी कोई सुराग नहीं मिला। बाद में पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई। सीसीटीवी फुटेज में अज्ञात चोर जीप चोरी करते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं। चोरों ने बड़ी आसानी से जीप स्टार्ट की और वहां से फरार हो गए। पीड़ित ने सीसीटीवी फुटेज की प्रति के साथ खुखुंदू थाने में तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है और संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है। इस घटना के बाद से क्षेत्र में वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर लोगों में दहशत है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि पेट्रोल पंप जैसे सार्वजनिक और सुरक्षित माने जाने वाले स्थान से वाहन चोरी होना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। लोगों ने पुलिस से जल्द से जल्द वाहन बरामद कर चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है। खुखुंदू थाना पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही चोरी का खुलासा कर दिया जाएगा।
https://ift.tt/qBGr7wA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply