देवरिया में प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) का 77वां स्थापना दिवस समारोह आईटीआई ग्राउंड में संपन्न हुआ। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग, देवरिया द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पंडित गिरीश चंद तिवारी थे। समारोह की शुरुआत पीआरडी जवानों द्वारा मुख्य अतिथि को दी गई परेड सलामी से हुई। परेड में तीन पुरुष और एक महिला टोली ने भाग लिया, जिन्होंने अपनी अनुशासन और दक्षता का प्रदर्शन किया। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली टोली को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया। पंडित गिरीश चंद तिवारी ने जवानों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि प्रांतीय रक्षक दल पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर जिले में शांति, सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। स्थापना दिवस समारोह के दौरान जवानों के लिए वॉलीबॉल और दौड़ प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में जवानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया, साथ ही परेड में शामिल सभी जवानों को टी-शर्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर आईटीआई देवरिया के प्रधानाचार्य, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी निखिल आनंद, नीरज कुमार मिश्रा, संतोष कुमार, अर्जुन सिंह, आशीष सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विभागीय अधिकारियों द्वारा किया गया। देखें कार्यक्रम की फोटो…
https://ift.tt/iOrgd15
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply