देवरिया में खेलो इंडिया द्वारा आयोजित पहली अस्मिता एथलेटिक्स लीग का समापन हुआ। रविंद्र किशोर शाही स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुक्रवार को 14 और 16 वर्षीय बालिका वर्ग की यह प्रतियोगिता एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के नेतृत्व में संपन्न हुई। इसमें जिले के कई विद्यालयों की छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी दिव्या मित्तल और नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती अलका सिंह ने 60 मीटर दौड़ को हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य कैप्टन जितेंद्र सिंह, प्रधानाचार्य वकील सिंह, शिवेंद्र तिवारी और महाराणा प्रताप सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। उद्घाटन सत्र के बाद एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें एथलेटिक कोच पूजा सिंह, जिला सचिव शिवानंद नायक, शालिनी शर्मा और दिव्या पांडेय को अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र और बुके देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में स्टर्न कैम्ब्रिज, सेंट थॉमस स्कूल भटनी, शिवम साइंस एकेडमी भाटपार रानी, जेके मित्तल और स्कॉलर्स स्कूल देवरिया की छात्राओं ने भाग लिया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि श्री संजय प्रताप सिंह, विशिष्ट अतिथि श्री संजय केडिया, क्रीड़ा अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव तथा कार्यक्रम अध्यक्ष धन्नजय सिंह मौजूद रहे। इन्होंने जीते पुरस्कार
प्रतियोगिता के परिणामों के अनुसार, 16 वर्षीय बालिका वर्ग में डिस्कस थ्रो में प्रियंका ने प्रथम, खुशबू ने द्वितीय और अलीशा खातून ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद में अंजू निषाद प्रथम रहीं, जबकि अर्पिता सिंह चौहान द्वितीय और अनीता प्रसाद तृतीय स्थान पर रहीं। गोला फेंक में अलीशा खातून ने स्वर्ण पदक, अनीता पासवान ने रजत और सपना गोंड ने कांस्य पदक जीता। 600 मीटर दौड़ में ज्योति सिंह प्रथम, आंचल निषाद द्वितीय और निधि तृतीय रहीं। 60 मीटर दौड़ में अर्पिता सिंह चौहान ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि ज्योति सिंह और आंचल निषाद क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं। भाला फेंक स्पर्धा में सृष्टि चौरसिया प्रथम, खुशबू गुप्ता द्वितीय और प्रियंका गुप्ता तृतीय रहीं। ग्रुप-A में सुष्मिता, शालू विश्वकर्मा और रेखा प्रसाद ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। ग्रुप-B में सज्जू मंसूरी, आंचल और नंदिनी प्रजापति तथा ग्रुप-C में आतिया, उजाला यादव और नेहा यादव ने भी क्रमशः पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर जगह बनाई। निर्णायक मंडल में प्रभात रंजन मणि त्रिपाठी, अजीत कुमार, शैलेंद्र सैनी, विश्वजीत सिंह यादव, सूर्य प्रकाश यादव, जे.पी. यादव और दिव्या पांडेय सहित अन्य निर्णायक उपस्थित रहे।
https://ift.tt/AIEv6ic
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply