DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

देवरिया में परिजनों ने शव लेने से किया इनकार:सदर कोतवाल ने कराया अंतिम संस्कार, इलाज के दौरान हुई थी मौत

देवरिया पुलिस ने मानवीय संवेदनशीलता का उदाहरण पेश किया है। शुक्रवार को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने एक ऐसे व्यक्ति के अंतिम संस्कार की जिम्मेदारी उठाई, जिसके परिजनों ने उसका शव लेने से इनकार कर दिया था। बरहज के छपरा नटुआ निवासी रामनक्षत्र उपाध्याय (पुत्र स्व. परशुराम उपाध्याय) को 28 नवंबर को घायल अवस्था में मेडिकल कॉलेज देवरिया में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान शुक्रवार को उनकी मृत्यु हो गई। मृतक का पंचायतनामा भरने के बाद कोतवाली पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। हालांकि, परिवार के किसी भी सदस्य ने मॉर्चरी आकर शव लेने से इनकार कर दिया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि मृतक ने अपनी सारी जमीन-जायदाद बेच दी थी। उन्होंने आर्थिक रूप से अंतिम संस्कार का खर्च वहन करने में असमर्थता जताई। शव परीक्षण के बाद जब शव को मृतक के पते पर भेजा गया, तब भी परिवार ने अंतिम संस्कार से साफ इनकार कर दिया। इन परिस्थितियों में सदर कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने मानवता दिखाते हुए मृतक की अंत्येष्टि कराने का निर्णय लिया। उन्होंने समाजसेवी संस्थाओं की मदद ली। मुक्तिमार्ग सेवा संस्थान, गौरा कटईलवा, बरहज के सहयोग से धार्मिक विधि-विधान के साथ अंतिम संस्कार संपन्न कराया गया। कोतवाल विनोद सिंह के इस कदम की स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया पर व्यापक प्रशंसा हो रही है। लोगों ने कहा कि पुलिस विभाग में ऐसे अधिकारी भी हैं जो कानून व्यवस्था के साथ-साथ मानवीय और सामाजिक जिम्मेदारियों को भी निभाते हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि देवरिया पुलिस ऐसे मामलों में हमेशा संवेदनात्मक और मानवीय दृष्टिकोण से कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह कदम समाज को एक सकारात्मक संदेश देता है कि मुश्किल समय में मानवता सबसे बड़ा धर्म है।


https://ift.tt/ipQOLXA

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *