देवरिया में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2026 बैलेट पेपर के माध्यम से कराए जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में तैयारियां तेज हो गई हैं। हाल ही में 2500 नए बैलेट बॉक्स देवरिया पहुंचे हैं, जिन्हें निर्वाचन कार्यालय परिसर में सुरक्षित रखा गया है। इन चुनावों के लिए कुल लगभग 6000 बैलेट बॉक्स का उपयोग किया जाएगा। प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, प्रत्येक मतदान केंद्र पर तीन बैलेट बॉक्स भेजे जाएंगे। ये बक्से ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के पदों के लिए अलग-अलग होंगे। नए बैलेट बॉक्स की उपलब्धता के साथ ही, पुराने और पहले से मौजूद बैलेट बॉक्स की मरम्मत और दुरुस्तीकरण का कार्य भी पूरा किया जा रहा है, ताकि चुनाव के दौरान कोई व्यवधान न हो। वर्तमान में जनपद की ग्राम पंचायतों में मतदाता सूची का वृहद पुनरीक्षण कार्य जारी है। इस प्रक्रिया के तहत नए मतदाताओं के नाम सूची में जोड़े जा रहे हैं, जबकि अपात्र और स्थानांतरित हो चुके मतदाताओं के नाम हटाए जा रहे हैं। प्रशासन का लक्ष्य है कि चुनाव से पहले मतदाता सूची पूरी तरह त्रुटिरहित हो, जिससे निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान सुनिश्चित किया जा सके। यह उल्लेखनीय है कि वर्ष 2021 के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव भी बैलेट पेपर से ही संपन्न हुए थे। उस समय प्रशासन को बड़ी संख्या में बैलेट बॉक्स की आवश्यकता पड़ी थी। इसी अनुभव को ध्यान में रखते हुए, इस बार बैलेट बॉक्स की पर्याप्त व्यवस्था पहले से ही सुनिश्चित की जा रही है। निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी तैयारियां समय पर पूरी कर ली जाएंगी। मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण, मतदान सामग्री की उपलब्धता, सुरक्षा व्यवस्था और मतगणना की योजना पर भी समानांतर रूप से काम चल रहा है। प्रशासन का दावा है कि बैलेट पेपर से होने वाले इन चुनावों को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए जा रहे हैं। चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ ही तैयारियों को और गति दी जाएगी।
https://ift.tt/643IyVu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply