देवरिया के नवागत मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) राजेश कुमार सिंह (आईएएस) ने सोमवार को अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। कार्यभार संभालने के तुरंत बाद, उन्होंने अधिकारियों के साथ एक संक्षिप्त बैठक की। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि केंद्र और राज्य सरकार की सभी विकास योजनाओं का प्रभावी, पारदर्शी और समयबद्ध क्रियान्वयन उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। सीडीओ राजेश कुमार सिंह ने जनपद के समग्र विकास के लिए टीम भावना के साथ कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने ग्रामीण विकास, पंचायती राज, मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, स्वास्थ्य और शिक्षा से संबंधित योजनाओं का विशेष उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं की नियमित समीक्षा की जाएगी और इनके क्रियान्वयन में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा, ताकि पात्र लाभार्थियों को वास्तविक लाभ मिल सके। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों से सभी विकास कार्यों में पारदर्शिता, जवाबदेही और गुणवत्ता सुनिश्चित करने की अपेक्षा की। सीडीओ ने निर्देश दिए कि शासन की मंशा के अनुरूप लक्ष्य तय कर कार्यों को समय पर पूरा किया जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नवागत सीडीओ ने विकास कार्यों के साथ-साथ जनसुनवाई और फील्ड विजिट पर भी विशेष ध्यान देने की बात कही। उनका उद्देश्य जमीनी हकीकत को समझना और समस्याओं का त्वरित समाधान करना है। उन्होंने कहा कि जनपद को विकास के नए आयामों तक ले जाना उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी होगी। उल्लेखनीय है कि राजेश कुमार सिंह इससे पहले गाजियाबाद विकास प्राधिकरण में सचिव के पद पर कार्यरत थे। हाल ही में हुए प्रशासनिक फेरबदल के तहत उन्हें देवरिया का मुख्य विकास अधिकारी नियुक्त किया गया है। उनके कार्यभार ग्रहण करने से जनपद में विकास कार्यों को नई गति मिलने की उम्मीद है।
https://ift.tt/e37wfyA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply