देवरिया में देसी शराब की तस्करी एक बार फिर सुर्खियों में है। श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के बनकटा जगदीश स्थित देसी शराब की दुकान के पास का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में चार युवक बाइक पर बोरे में भरकर देसी शराब ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो अक्टूबर माह का है, लेकिन इसके सामने आने के बाद पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया है। वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि शराब की दुकान के पास से युवक बेखौफ होकर बोरे में भरी देसी शराब लेकर निकल रहे हैं। इतना ही नहीं, एक युवक शराब ले जाने के बाद मोबाइल फोन पर किसी को इसकी सूचना देता भी नजर आ रहा है। आरोप है कि यही शराब बिहार बॉर्डर तक पहुंचाई जाती है, जहां शराबबंदी के कारण इसकी भारी मांग है और तस्करों को इसके बदले मोटी रकम मिलती है। देवरिया जिले की लंबी सीमा बिहार से सटी हुई है। भाटपाररानी और श्रीरामपुर सहित कई थाना क्षेत्रों की सीमा सीधे बिहार से लगती है। बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद से देवरिया के सीमावर्ती इलाकों में शराब तस्करी तेजी से बढ़ी है। आरोप है कि शराब की दुकानों से ही स्टॉक के आधार पर शराब तस्करों को उपलब्ध कराई जाती है। इसके बाद इसे बाइक और अन्य साधनों से बिहार भेजा जाता है। मंगलवार को वायरल हुए इस वीडियो को पुलिस प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन लगातार शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए अधीनस्थ अधिकारियों को सख्त निर्देश दे रहे हैं। वायरल वीडियो की जांच क्षेत्राधिकारी भाटपाररानी अंशुमान श्रीवास्तव को सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि वीडियो में दिख रहे मौसम के आधार पर यह पुराना प्रतीत होता है। फिर भी वीडियो के सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है। इसमें यह भी देखा जा रहा है कि वीडियो में दिख रहे युवक कौन हैं, शराब कहां से और किसके माध्यम से ले जाई जा रही थी, तथा इसमें दुकान संचालक की क्या भूमिका है।
https://ift.tt/rhluAgx
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply