देवरिया के बनकटा थाना क्षेत्र के पोहनपुर गांव में 4 दिसंबर की सुबह एक दुकान पर हुए हमले, तोड़फोड़ और मारपीट का सीसीटीवी फुटेज मंगलवार को वायरल हो गया। फुटेज सामने आने के बाद पीड़िता सुनैना मद्धेशिया ने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है। सुनैना मद्धेशिया, जो स्वर्गीय रामनाथ मद्धेशिया की पत्नी हैं। बताया कि घटना वाले दिन सुबह अचानक लगभग आधा दर्जन लोग उनकी दुकान पर पहुंचे। उन्होंने लाठी-डंडों और पत्थरों से दुकान पर हमला किया। पीड़िता के अनुसार, हमलावरों ने दुकान में घुसकर तोड़फोड़ और पत्थरबाजी की। उन्होंने सुनैना की भाभी पर हमला किया और उनके 14 वर्षीय भतीजे की भी पिटाई की। मारपीट के दौरान दुकान में रखी नकदी, सामान और जेवरात भी उठा ले जाने का आरोप है। सुनैना मद्धेशिया ने आरोप लगाया कि उन्होंने घटना की शिकायत दर्ज कराने के लिए कई बार थाने का रुख किया, लेकिन उनकी तहरीर स्वीकार नहीं की गई। इसके बजाय, पुलिस ने उनके परिवार के लगभग 10 लोगों को शांति भंग के आरोप में जेल भेज दिया, जबकि हमले के वास्तविक आरोपित खुले घूम रहे हैं। पीड़िता ने बताया कि घटना के बाद से आरोपितों द्वारा उन्हें जान से मारने की धमकियाँ दी जा रही हैं, जिससे उनका परिवार दहशत में है। उन्होंने यह भी कहा कि उनके परिवार पर पहले भी हमला किया गया था और यह दूसरा हमला है। सुनैना मद्धेशिया ने पुलिस प्रशासन और जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से निष्पक्ष जांच, सुरक्षा व्यवस्था और हुए आर्थिक नुकसान की भरपाई की मांग की है। उनका कहना है कि वायरल सीसीटीवी फुटेज घटना का स्पष्ट सबूत है और इसके आधार पर तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए।
https://ift.tt/1QiLgOa
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply