DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

देवरिया में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई:हादसे में चार युवक गंभीर घायल, दो गोरखपुर रेफर

देवरिया जिले के बनकटा थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। सोहनपुर बाजार स्थित अधीना शाह बाबा मोड़ के पास तेज रफ्तार होंडा सिटी कार बेकाबू होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से दो को गोरखपुर रेफर किया गया है। घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह दुर्घटना सलेमपुर–मैरवा मुख्य मार्ग पर हुई। होंडा सिटी कार सोहनपुर बाजार की ओर से सलेमपुर की दिशा में जा रही थी। अधीना शाह बाबा मोड़ के पास अचानक वाहन का संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार की दिशा पश्चिम से बदलकर पूरब की ओर हो गई। जोरदार आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत घटनास्थल की ओर दौड़े। उन्होंने देखा कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी और सभी युवक वाहन के अंदर फंसे हुए थे। एक युवक का पैर स्टेयरिंग में बुरी तरह दब गया था, जिसे बाहर निकालने के लिए स्थानीय लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। कड़ी मेहनत के बाद ग्रामीणों ने सभी घायलों को कार से बाहर निकाला। हादसे के बाद कुछ देर तक इलाके में अफरा-तफरी मची रही। सूचना मिलते ही पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भिजवाया। प्राथमिक उपचार के बाद बिटू दूबे (20 वर्ष, निवासी पिपरपाती, थाना गुठनी, जनपद सीवान, बिहार) और गोलू (20 वर्ष) सहित दो युवकों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें देवरिया मेडिकल कॉलेज से बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया। अन्य घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष जयप्रकाश दूबे ने बताया कि हादसे में चार युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।


https://ift.tt/8eYwVQZ

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *