DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

देवरिया में तीन थानेदार समेत आठ दरोगाओं के तबादले:पुलिस लाइन के तीन दरोगा चौकी प्रभारी बनाए गए, एसपी ने किया फेरबदल

देवरिया। जिले में अपराध नियंत्रण, कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने और तस्करी पर प्रभावी रोक लगाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस क्रम में तीन थानेदारों सहित कुल आठ उपनिरीक्षकों (दरोगाओं) के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। पुलिस लाइन में तैनात तीन उपनिरीक्षकों को महत्वपूर्ण चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। एसपी संजीव सुमन द्वारा किए गए तबादलों के तहत तरकुलवा थाने के थानाध्यक्ष मृत्युंजय राय को भटनी थाने का नया थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। भटनी के पूर्व थानाध्यक्ष सुशील कुमार चौरसिया को एक हत्या के मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया था, जिसके बाद मृत्युंजय राय को यह जिम्मेदारी मिली है। इसके अतिरिक्त, एसपी के पीआरओ भूपेंद्र सिंह को तरकुलवा थाने का वरिष्ठ उपनिरीक्षक (एसएसआई) बनाया गया है। रामपुर कारखाना थाने में तैनात एसओ अभिषेक राय को भाटपार रानी का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है, जबकि भाटपार रानी के एसओ देवेंद्र सिंह को रामपुर कारखाना थाने की कमान सौंपी गई है। महुआडीह की हेतिमपुर चौकी के प्रभारी बलराम सिंह को एसपी का पीआरओ नियुक्त किया गया है। वहीं, पुलिस लाइन में तैनात अजीत कुमार यादव को महुआडीह थाने की हेतिमपुर चौकी का प्रभारी बनाया गया है। दरोगा संतोष कुमार सिंह को मईल की भागलपुर चौकी का प्रभारी बनाया गया है, जबकि दरोगा रवि कुमार राय को गौरी बाजार की बैतालपुर चौकी की जिम्मेदारी दी गई है। इन नियुक्तियों का उद्देश्य जमीनी स्तर पर पुलिसिंग को मजबूत करना है। पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने स्पष्ट किया कि ये तबादले प्रशासनिक आवश्यकताओं और कार्यक्षमता के आकलन के आधार पर किए गए हैं। उन्होंने जोर दिया कि जिले में अपराध नियंत्रण उनकी प्राथमिकता है और नई जिम्मेदारी संभालने वाले अधिकारियों से बेहतर प्रदर्शन की अपेक्षा की जा रही है। एसपी ने थानों और चौकियों पर सक्रिय पुलिसिंग, त्वरित कार्रवाई और जनता के साथ बेहतर संवाद पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं।


https://ift.tt/BbJGjzU

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *