देवरिया शहर में सोमवार रात करीब 9 बजे नगर पालिका कार्यालय के सामने सड़क किनारे लगे एक विद्युत ट्रांसफार्मर में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि पास में लोड कम करने के लिए स्थापित किया गया एक मोबाइल ट्रांसफार्मर भी उसकी चपेट में आ गया। देखते ही देखते दोनों ट्रांसफार्मर धू-धू कर जलने लगे, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नगर पालिका कार्यालय के सामने लगा मुख्य ट्रांसफार्मर पहले से ही अधिक लोड के कारण अक्सर खराब होता रहता था। इसी समस्या के समाधान के लिए विद्युत विभाग ने अस्थायी तौर पर एक मोबाइल ट्रांसफार्मर लगाया था। सोमवार रात अचानक ट्रांसफार्मर से धुआं उठना शुरू हुआ और कुछ ही पलों में आग भड़क गई। तेज लपटें देखकर आसपास के दुकानदार, राहगीर और स्थानीय निवासी अपने घरों से बाहर निकल आए। आग की भयावहता को देखते हुए लोगों ने सड़क से गुजर रहे वाहनों को एहतियातन रोक दिया। इसी दौरान, शहर के रामलीला मैदान स्थित 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र के जेई को घटना की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने तत्काल संबंधित क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बंद कर दी, जिससे आग को और फैलने से रोका जा सका। स्थानीय लोगों और विद्युत कर्मियों के संयुक्त प्रयासों से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक 400 केवीए और 600 केवीए क्षमता के दोनों ट्रांसफार्मर पूरी तरह जलकर क्षतिग्रस्त हो चुके थे। इस हादसे के कारण अबूबकर नगर, नगर पालिका रोड, तहसील रोड सहित आसपास के कई मोहल्लों की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई। देर रात तक इन इलाकों में अंधेरा छाया रहा, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस संबंध में उपखंड प्रथम के अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण मुख्य ट्रांसफार्मर और मोबाइल ट्रांसफार्मर में आग लगी है। उन्होंने पुष्टि की कि कुछ क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति प्रभावित हुई है और जल्द से जल्द वैकल्पिक व्यवस्था कर बिजली बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है।
https://ift.tt/2m3ocze
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply