देवरिया-सलेमपुर मार्ग पर मंगलवार को एक सड़क हादसे में एक छात्र की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। सुंदर स्थित एनपीएस स्कूल के सामने परीक्षा देकर लौट रहे छात्रों की बाइक को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। मृतक की पहचान सुरौली थाना क्षेत्र के बढ़या बुजुर्ग निवासी 23 वर्षीय गोविंद यादव के रूप में हुई है। घायल छात्र 22 वर्षीय गणेश वर्मा है। दोनों सवारी देवी महाविद्यालय, तेनुवा चौबे के बीए प्रथम वर्ष के छात्र थे और सेमेस्टर परीक्षा देकर बाइक से घर लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सदर कोतवाली क्षेत्र के सुंदर स्थित एनपीएस स्कूल के सामने पहुंचते ही पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि गोविंद यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गणेश वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घायल गणेश वर्मा को तत्काल देवरिया मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने गोविंद यादव के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की सूचना मिलने पर मृतक गोविंद यादव के परिवार में शोक छा गया। परिजनों ने बताया कि गोविंद पढ़ाई में होनहार था और उसका बड़ा भाई श्रवण यादव इस घटना से सदमे में है। पुलिस ने ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है और मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/uSnMhtN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply