देवरिया जिले के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र स्थित नीबी बरवां गांव में शुक्रवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस घटना में छह लोग घायल हो गए। आरोप है कि एक पक्ष विवादित जमीन पर बनी दीवार तोड़ रहा था, जिसे रोकने पहुंचे ग्रामीणों पर लाठी-डंडों से हमला किया गया। गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। नीबी बरवां निवासी सुदामा यादव (50) पुत्र राजदेव का गांव के ही दूसरे पक्ष से लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। पीड़ितों के अनुसार, विवादित भूमि पर पिछले दिनों तहसील प्रशासन ने पैमाइश कर पत्थर नशीब किए थे। इसके बावजूद शुक्रवार दोपहर दूसरे पक्ष ने जबरन दीवार तोड़ने की कोशिश की। जब सुदामा यादव, उनके भाई श्रवण यादव (45), परिवार के बुजुर्ग रामविलास यादव (65) पुत्र इंद्रदेव और उनकी पत्नी सवित्री देवी (65) ने इसका विरोध किया, तो दूसरे पक्ष के लोगों ने उन्हें घेर लिया। आरोप है कि हमलावरों ने लाठी-डंडों से उन पर हमला कर दिया। इस मारपीट में हरिओम यादव (29) पुत्र रामविलास, विद्यावती देवी (50) पत्नी सुदामा और कृष्णा यादव (28) पुत्र रामविलास भी घायल हो गए। पीड़ितों ने बताया कि हमलावरों ने पहले गाली-गलौज की और फिर अचानक हमला कर दिया। मारपीट इतनी तीव्र थी कि कई लोग जमीन पर गिर गए। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। वहां से कुछ घायलों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि यह विवाद काफी समय से चल रहा है, लेकिन शिकायतों के बावजूद अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकाला गया। इससे दबंग पक्ष और अधिक मनमानी पर उतारू है। घटना की सूचना मिलते ही रामपुर कारखाना पुलिस गांव पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि तहरीर मिल गई है और घायलों के मेडिकल परीक्षण कराए जा रहे हैं। जांच के आधार पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/Q1gMqiH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply