मंगलवार शाम देवरिया जिले में गोरखपुर से वाराणसी जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस के एक पहिए से धुआं निकलने से हड़कंप मच गया। यह घटना गौरीबाजार और बैतालपुर रेलवे स्टेशन के बीच बैतालपुर के 135 नंबर ढाला के पास हुई। चालक की सतर्कता से ट्रेन को समय रहते रोक लिया गया और एक बड़ा हादसा टल गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही इंटरसिटी एक्सप्रेस गौरीबाजार स्टेशन से आगे बढ़ी, बैतालपुर डिपो के पास एक बोगी के पहिए से अचानक तेज धुआं निकलने लगा। धुआं देखकर यात्रियों में दहशत फैल गई और कुछ ने घबराहट में ट्रेन से उतरने की कोशिश भी की। स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए चालक ने तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। सूचना मिलने पर चालक और गार्ड ने संबंधित बोगी की जांच की। जांच में सामने आया कि पहिए से सटा ब्रेक शू जाम हो गया था, जिससे लगातार घर्षण के कारण पहिया गर्म होकर धुआं छोड़ने लगा। रेलवे कर्मचारियों ने मौके पर ही आवश्यक उपकरणों की मदद से ब्रेक शू को ठीक किया। इस पूरी प्रक्रिया में ट्रेन लगभग 20 मिनट तक वहीं खड़ी रही। बैतालपुर स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि तकनीकी खराबी को समय रहते दूर कर लिया गया, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। देवरिया के स्टेशन अधीक्षक संदीप भटनागर ने भी घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बैतालपुर के समीप गोरखपुर-वाराणसी इंटरसिटी के ब्रेक शू से धुआं निकला था, जिसके चलते ट्रेन कुछ देर के लिए रुकी थी। इस घटना के कारण गोरखपुर-देवरिया रेलखंड पर ट्रेनों का आवागमन कुछ समय के लिए प्रभावित रहा।
https://ift.tt/hUvXKj9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply