देवरिया जिले के भलुअनी थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम एक सड़क हादसे में एक किसान की मौत हो गई। यह घटना टेकुआ चौराहे के पास हुई। मृतक की पहचान एकड़ंगा गांव निवासी 65 वर्षीय प्रभुनाथ चौहान पुत्र बद्री चौहान के रूप में हुई है। वे पेशे से किसान थे। जानकारी के अनुसार, प्रभुनाथ शुक्रवार शाम को सब्जी खरीदने बाजार गए थे और पैदल ही घर लौट रहे थे। टेकुआ गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर से वे गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गए। आसपास के लोगों ने उन्हें तुरंत देवरिया मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश कर रही है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। प्रभुनाथ चौहान की मौत की खबर से उनके परिवार में दुख का माहौल है। परिजनों का कहना है कि प्रभुनाथ शांत स्वभाव के व्यक्ति थे और परिवार की आर्थिक जिम्मेदारी उन्हीं पर थी। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस मामले की गहन जांच करने और अज्ञात वाहन चालक को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।
https://ift.tt/s6GD3AB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply