देवरिया जिले में आवारा कुत्तों के हमले लगातार बढ़ रहे हैं। बीते 20 दिनों में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों और कस्बों में 200 से अधिक लोग घायल हुए हैं। गंभीर रूप से घायल आधा दर्जन से अधिक लोगों को देवरिया मेडिकल कॉलेज से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। शनिवार को भी अलग-अलग स्थानों पर दो दर्जन से अधिक लोगों को कुत्तों ने काटा, जिससे जिलेभर में दहशत का माहौल बना हुआ है। नगर पंचायत रामपुर कारखाना क्षेत्र में आवारा कुत्तों का हमला सबसे अधिक देखा गया। ठाकुर मंदिर वार्ड के बौली मोहल्ले में एक आवारा कुत्ते ने दो बच्चों सहित दर्जन भर लोगों को काट कर घायल कर दिया। घायलों में अल बक्स (6), सलब अली (8), शरीफ आलम (16) और रियाज अहमद (35) शामिल हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, इसी कुत्ते ने एक दिन पहले बकरियों, भैंस और गाय को भी काटा था। शुक्रवार देर शाम वही कुत्ता धुस मोहल्ले में पहुंच गया, जहां उसने कुशीनगर जनपद के पडरौना निवासी पोलदार अनिल (48) को काट लिया। इसके अतिरिक्त, डुमरी-पांडेयचक मार्ग से गुजर रहे पांच अन्य साइकिल सवार भी इस कुत्ते के हमले का शिकार हुए। कुत्ते के हमले से इलाके में अफरा-तफरी मच गई, जिसके बाद लोगों ने लाठी-डंडों से उसे दौड़ाकर मझरटिया की ओर खदेड़ा। शनिवार सुबह सभी घायल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरी पहुंचे, जहां उन्हें एंटी-रेबीज इंजेक्शन लगाया गया। इसी तरह मदनपुर थाना क्षेत्र के भुलईपुर गांव में विवेक मिश्र (35) और उनकी 9 वर्षीय पुत्री सिद्धि को भी कुत्ते ने काटा। पिड़री गांव के श्रीपाल (75), भोजा प्रसाद (60) और उनकी पत्नी मंजू देवी (55) भी कुत्तों के हमले में घायल हुए, जिनमें भोजा प्रसाद को गंभीर हालत में रेफर किया गया है। सुरौली थाना क्षेत्र के सरौरा पाण्डेय गांव में चंदा देवी (45) भी कुत्ते के हमले में घायल हुई हैं। इन लगातार हो रही घटनाओं से आमजन में भय व्याप्त है।
https://ift.tt/T9ywvGp
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply