देवरिया में भटनी पुलिस ने पशु तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने छह गोवंश के साथ चार पशु तस्करों को गिरफ्तार किया और तीन पिकअप वाहन जब्त किए। ये गोवंश क्रूरतापूर्वक बिहार और पश्चिम बंगाल ले जाए जा रहे थे। पुलिस के अनुसार, संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी। पिपरा विट्ठल गांव के पास सुनसान जगह पर कुछ वाहनों में गोवंश लदे होने की जानकारी मिली। सूचना के आधार पर भटनी पुलिस ने तत्काल मौके पर घेराबंदी की। पुलिस ने तीन पिकअप को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान पाया गया कि पिकअप वाहनों को तिरपाल से ढका गया था। उनके अंदर छह गोवंश को अमानवीय तरीके से बांधकर रखा गया था। पूछताछ में चारों आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे गोवंश को कटवाने के उद्देश्य से बिहार और पश्चिम बंगाल ले जा रहे थे। इस दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान परमहंस यादव, अविनाश यादव, संजय कुमार बरनवाल और बीरू कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने बरामद गोवंश को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया है। तीनों पिकअप वाहनों को कब्जे में लेकर मोटर वाहन अधिनियम की धारा 207 के तहत सीज कर दिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध गोवध निवारण अधिनियम की धारा 3, 5ए और 8, तथा पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। भटनी थानाध्यक्ष मृत्युंजय राय ने बताया कि मामले में विधिक प्रक्रिया के तहत अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने कहा कि जनपद में पशु तस्करी के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा।
https://ift.tt/XRKLmBD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply