DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

देवरिया कॉलेज में छात्रा नकल करते पकड़ी गई:विधि पंचम सेमेस्टर परीक्षा से निष्कासित, केंद्राध्यक्ष ने की कार्रवाई

देवरिया के संत विनोबा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विधि (एलएलबी) पंचम सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान एक छात्रा को नकल करते हुए पकड़ा गया। सोमवार सुबह की पाली में आयोजित प्रोफेशनल एथिक्स एंड प्रोफेशनल अकाउंटिंग सिस्टम विषय की परीक्षा में यह घटना सामने आई। केंद्राध्यक्ष प्रो. अर्जुन मिश्र ने छात्रा को तत्काल निष्कासित कर दिया। महाविद्यालय प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, परीक्षा कक्ष संख्या एक में महिला कक्ष निरीक्षक को एक परीक्षार्थी की गतिविधियां संदिग्ध लगीं। निरीक्षण करने पर छात्रा के सामने हस्तलिखित चिट रखी हुई पाई गई, जिससे वह उत्तर लिख रही थी। कक्ष निरीक्षक द्वारा तलाशी लेने पर उसके पास से अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई। घटना की सूचना तत्काल केंद्राध्यक्ष प्रो. अर्जुन मिश्र को दी गई। उन्होंने मौके पर पहुंचकर मामले की गंभीरता से जांच की। नकल के स्पष्ट साक्ष्य मिलने पर विश्वविद्यालय एवं परीक्षा संबंधी नियमों के तहत छात्रा के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करते हुए उसे परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया। 135 में 134 उपस्थित हुए थे आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर प्रकरण की रिपोर्ट संबंधित प्राधिकार को भेज दी गई है। बताया गया कि इस पाली में विधि पंचम सेमेस्टर के लिए कुल 135 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 134 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संचालित की जा रही थी और यह नकल का एकमात्र मामला सामने आया। महाविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा की पवित्रता और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नकल या अनुशासनहीनता में लिप्त पाए जाने वाले परीक्षार्थियों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा के दौरान महाविद्यालय प्रशासन द्वारा कड़ी निगरानी की व्यवस्था की गई है। कक्ष निरीक्षकों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं ताकि नकल जैसी घटनाओं पर प्रभावी रोक लगाई जा सके। इस कार्रवाई के बाद अन्य परीक्षार्थियों में भी अनुशासन को लेकर सतर्कता देखी गई।


https://ift.tt/itEyXoM

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *