देवरिया के महर्षि देवराहा बाबा स्वायत्त राज्य चिकित्सा महाविद्यालय (एमडीबीएएसएमसी) में सोमवार को वार्षिक उत्सव का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर खेल दिवस समारोह का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने फीता काटकर किया। प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं। उद्घाटन के बाद परिसर में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। छात्रों के लिए 100 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, लंबी कूद, बोरी दौड़, गोला फेंक और चक्का फेंक जैसे आयोजन हुए। दिन का मुख्य आकर्षण क्रिकेट नॉकआउट मुकाबला रहा, जिसमें 2025 बैच ने 2023 बैच को हराकर फाइनल में जगह बनाई। छात्रों की प्रतियोगिताओं के बाद फैकल्टी सदस्यों के बीच एक क्रिकेट मैच खेला गया। यह मुकाबला डॉ. एच. के. मिश्रा की टीम और डॉ. मृत्युंजय पाण्डेय की टीम के बीच हुआ। डॉ. एच. के. मिश्रा की टीम ने यह मैच जीता। इस मैच में डॉ. मृत्युंजय पाण्डेय की टीम से डॉ. जयंत राय ने 50 रन बनाए। डॉ. एच. के. मिश्रा की टीम की ओर से डॉ. अश्विनी पाण्डेय ने भी अर्धशतकीय पारी खेली। खेल दिवस के साथ वार्षिक उत्सव की शुरुआत हुई। यह आयोजन पूरे सप्ताह चलने वाले कार्यक्रमों के लिए एक प्रेरक शुरुआत साबित हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. रजनी पटेल, उप-प्राचार्य डॉ. श्वेता सिंह, विभागाध्यक्ष डॉ. मृत्युंजय पाण्डेय (एनाटोमी), डॉ. जमाल हैदर (फार्माकोलॉजी), डॉ. पवन त्रिवेदी (पैथोलॉजी) सहित अन्य फैकल्टी सदस्य और सहायक प्राध्यापक शालिनी पाण्डेय, संजय भट्ट और जयंत राय उपस्थित रहे।
https://ift.tt/ziCIYkp
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply