देवरिया की बेटियों ने तृतीय राज्य स्तरीय मेजर ध्यानचंद ताइक्वांडो खेल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता 6 और 7 दिसंबर 2025 को बरेली के जय नारायण पब्लिक स्कूल में आयोजित की गई थी, जिसमें विभिन्न जिलों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। देवरिया की चार खिलाड़ियों ने तीन स्वर्ण और एक रजत पदक जीता। सब-जूनियर श्रेणी में दिव्यांशी सिंह ने लखनऊ और बरेली के खिलाड़ियों को हराकर स्वर्ण पदक जीता। इसी श्रेणी में अर्चना जोशी ने बस्ती और सीतापुर की प्रतिभागियों को मात देकर स्वर्ण पदक हासिल किया। सिद्धि विश्वकर्मा ने अमेठी और अलीगढ़ के खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए तीसरा स्वर्ण पदक अपने नाम किया। एसेंट एकेडमी की छात्रा नंदिनी प्रजापति ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए वाराणसी की प्रतिभागी को हराकर रजत पदक प्राप्त किया। मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना ने विजेता खिलाड़ियों को पदक पहनाकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। देवरिया लौटने पर खेल जगत देवरिया के अध्यक्ष प्रेमनाथ कुशवाहा ने इन बेटियों का स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि इन बेटियों ने अपनी मेहनत और लगन से यह उपलब्धि हासिल कर जिले का गौरव बढ़ाया है। जिला ताइक्वांडो महासचिव एवं प्रशिक्षक रामकेश सिंह ने बताया कि सभी खिलाड़ियों ने अत्यंत अनुशासन और दक्षता के साथ मुकाबले खेले। उनके प्रदर्शन ने देवरिया को प्रदेश स्तर पर एक बार फिर मजबूत पहचान दिलाई है।
https://ift.tt/urNOgCZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply