पीलीभीत में सांप्रदायिक संवेदनशीलता का एक मामला सामने आया है। शहर के सदर कोतवाली क्षेत्र में दूसरे समुदाय की एक युवती को किराए के कमरे पर लाने के आरोप में एक युवक को हिरासत में लिया गया। हिंदू संगठनों के हंगामे के बाद पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पकड़िया की है। शुक्रवार, 29 दिसंबर की सुबह करीब 9:30 बजे, बीसलपुर निवासी मोहम्मद आरिफ नामक युवक एक युवती को अपने किराए के कमरे पर लेकर पहुंचा। युवती दूसरे समुदाय से संबंधित थी। जैसे ही मोहल्ले वालों को इसकी भनक लगी, मौके पर भीड़ जमा हो गई। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि आरिफ अक्सर अपने कमरे पर संदिग्ध परिस्थितियों में अलग-अलग युवतियों को लाता था। मामला दो अलग-अलग समुदायों से जुड़ा होने के कारण क्षेत्र में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। सूचना मिलते ही राष्ट्रीय हिंदू शेर सेना के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। मिश्रित आबादी वाला क्षेत्र होने के कारण पुलिस प्रशासन तुरंत सक्रिय हुआ। सदर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और युवक व युवती दोनों को हिरासत में लेकर थाने ले आई। मोहल्ले के निवासी शनि सागर की तहरीर पर पुलिस ने मोहम्मद आरिफ के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि युवक की इन गतिविधियों से मोहल्ले का माहौल खराब हो रहा था और सामाजिक सौहार्द बिगड़ने का खतरा था। प्रभारी निरीक्षक (सदर कोतवाली) सत्येंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। युवती के बयान दर्ज करने के बाद उसे सुरक्षित उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि घटना के पीछे की मंशा स्पष्ट हो सके। फिलहाल क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम है।
https://ift.tt/3c2ThWV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply