बागपत शहर कोतवाली क्षेत्र में एक शादी समारोह उस समय हंगामे में बदल गया। जब दूल्हे की पहली पत्नी अचानक मौके पर पहुंच गई। महिला के हंगामे के चलते शादी रुक गई और मौके पर मौजूद बाराती इधर-उधर भागते नजर आए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और हालात को संभालते हुए मामले की जानकारी ली। हंगामा कर रही महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पति ने उसके साथ धोखा किया है। उसका कहना है कि दोनों के बीच तलाक का मामला न्यायालय में विचाराधीन है और अभी तक कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है। ऐसे में उसके पति को दूसरी शादी करने का कोई अधिकार नहीं है। महिला ने बताया कि उसकी शादी करीब 15 पहले बागपत कस्बे में हुई थी। शादी के बाद संतान न होने के कारण उसे पति और ससुराल पक्ष द्वारा प्रताड़ित किया जाने लगा। आरोप है कि उसे घर से निकाल दिया गया और बाद में तलाक का मामला अदालत में दायर कर दिया गया, जो अभी लंबित है। अलीगढ़ जा रहे थे दूसरी शादी के लिए वहीं, जब इस संबंध में लड़के पक्ष से बातचीत की गई तो उन्होंने महिला के आरोपों को खारिज किया। उनका कहना है कि पत्नी को तलाक दिया जा चुका है और तलाक के बाद उसे उसके मायके छोड़ दिया गया था। धार्मिक मान्यताओं का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि अब उसे घर में रखना संभव नहीं है। लड़के पक्ष ने यह भी बताया कि महिला के परिजनों द्वारा दर्ज कराए गए मामलों में उन्हें जमानत मिल चुकी है। लड़के पक्ष का कहना है कि वे दूसरी शादी के लिए अलीगढ़ जा रहे थे, तभी महिला वहां पहुंच गई और हंगामा शुरू कर दिया। फिलहाल शादी रोक दी गई है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। मामले की जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/FkYqQn4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply