कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र में एक दुष्कर्म पीड़िता ने आत्महत्या का प्रयास किया है। युवती की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना 10 अक्टूबर को हुई थी। पीड़िता जब घर लौट रही थी। तभी गांव के युवक ने उसे रास्ते में रोक लिया। आरोपी युवती को एक बंद कमरे में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। दुष्कर्म की घटना से आहत युवती ने उसी दिन फंदा लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। परिजनों ने उसे गंभीर हालत में पहले रूरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां से उसे जिला अस्पताल और बाद में कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी का लंबे समय से इलाज चल रहा है। लेकिन उसकी हालत में सुधार नहीं हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी आसिफ कई महीनों से युवती के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें कर रहा था। पीड़िता के लिए न्याय की मांग परिजनों का दावा है कि उन्होंने पुलिस से शिकायत भी की थी। लेकिन समय पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। उनका कहना है कि पुलिस की निष्क्रियता के कारण ही युवती मानसिक रूप से परेशान होकर यह कदम उठाने पर मजबूर हुई। परिजनों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और पीड़िता के लिए न्याय की मांग की है। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी की हालत अभी भी बेहद गंभीर बनी हुई है। इस मामले पर कानपुर देहात के अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर आरोपी आसिफ को हिरासत में ले लिया गया है।उससे पूछताछ की जा रही है। एएसपी राजेश पांडेय ने यह भी बताया कि एक विभागीय जांच टीम का गठन किया गया है। यह टीम मामले में पुलिस की ओर से संभावित लापरवाही की जांच करेगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि कोई दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/YIeXEJ2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply