लखीमपुर खीरी के सदर कोतवाली क्षेत्र में एक किशोरी से कथित सामूहिक दुष्कर्म और मौत के मामले में पुलिस ने शनिवार को कार्रवाई की। घटना के लगभग 20 दिन बाद किशोरी का शव कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों के अनुसार, यह घटना 8 दिसंबर की रात की है। गांव के तीन युवकों ने दादी के साथ सो रही किशोरी का मुंह दबाकर उसे अगवा कर लिया था। आरोप है कि तीनों ने करीब 400 मीटर दूर ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और बेसुध हालत में छोड़कर फरार हो गए। कुछ समय बाद किशोरी की मौत हो गई थी, जिसके बाद शव को दफना दिया गया था। परिजनों ने आरोप लगाया है कि घटना की शिकायत करने पर आरोपी लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे थे, जिसके कारण वे लंबे समय तक चुप रहे। शनिवार को परिजनों ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। इसके बाद पुलिस टीम कब्रिस्तान पहुंची। नायब तहसीलदार आलोक मिश्रा और कोतवाल राजेश कुमार सिंह की मौजूदगी में शव को कब्र से बाहर निकाला गया।
इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद थे। इस मामले में एक एसएसबी जवान की भूमिका भी संदिग्ध बताई जा रही है। तीनों मुख्य आरोपी फिलहाल फरार हैं। जानकारी के अनुसार, वे पहले भी चोरी सहित अन्य मामलों में जेल जा चुके हैं।
हालांकि, अभी तक इस मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है, लेकिन पुलिस ने आरोपियों की तलाश में दबिश देना शुरू कर दिया है। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि चिकित्सकों के एक पैनल द्वारा वीडियोग्राफी के साथ किशोरी का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/n94T3gD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply