बलिया पुलिस ने 12 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पैर में गोली लगी है और उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। यह मुठभेड़ 19 दिसंबर को देर रात करीब 00:35 बजे उभांव थाना क्षेत्र के मुबारकपुर रोड पर हुई। पुलिस टीम रात्रि गश्त पर थी और एक संदिग्ध व्यक्ति की चेकिंग का प्रयास कर रही थी। पुलिस से घिरता देख संदिग्ध ने जान से मारने की नीयत से पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिससे संदिग्ध के दाहिने पैर में गोली लगी। पूछताछ में घायल व्यक्ति की पहचान सबलू राजभर पुत्र विदेशी राजभर, निवासी मुजौना, थाना उभांव, जनपद बलिया के रूप में हुई। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा, एक खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। सीओ आलोक कुमार ने बताया कि सबलू राजभर पर 18 दिसंबर को शाम 5:00 बजे मुजौना गांव की एक 12 वर्षीय नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने का आरोप है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/5ZGzx2L
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply